सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: पीजीटी परीक्षा को पारदर्शिता पूर्ण व शुचिता पूर्ण कराए जाने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पर्यवेक्षक, सदस्य माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज डॉक्टर दिनेश मणि त्रिपाठी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए चयन बोर्ड व प्रशासन सक्रिय है, ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए शासन को प्रस्तावित किया जा सकता है।पूर्व में आयोजित टीजीटी के परीक्षा में विध्न डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पीजीटी (प्रवक्ता) के 2595 पदों की परीक्षा आगमी 17 व 18 अगस्त को होगी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि पीजीटी परीक्षा के लिए जनपद में कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं जिनका मेरे द्वारा गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में सभी व्यवस्थाएं चार चौकस पाई गई वही नरेंद्र देव जनता इंटर कॉलेज जलालपुर अंबेडकर नगर जनपद मुख्यालय से दूरी होने के कारण संवेदनशीलता की स्थिति में पाया गया। उन्होंने कहा कि बोर्ड एवं प्रशासन नकल विहीन व पारदर्शिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि पीजीटी के परीक्षा में किसी प्रकार का अनियमितता उत्पन्न नहीं होने पाएगा। मौके पर उपस्थित पीजीटी परीक्षा में केंद्र बनाए गए प्राचार्य को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक कक्ष में एक से अधिक कैमरा लगा ताकि निगरानी में किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाये। इस दौरान मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, संबंधित विद्यालय के प्राचार्य एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।