अम्बेडकरनगर: अवैध असलहों से लैस बाइक से आए बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर जमकर तोड़फोड़ किया और लाखों की नगदी उठा ले गए। सूचना पर कोतवाल व सीओ भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर घटना की जांच कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जोलहापुर में नर्सरी बाजार के निकट संचालित एमपीसी फ्यूल स्टेशन पर बाइक सवार बदमाशों ने अवैध असलहा के बल पर जमकर तोड़फोड़ किया और दहशत फैलाते हुए एक लाख से अधिक नगदी उठा ले गए। बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की भी सूचना प्राप्त हो रही है। घटना की सूचना पर जलालपुर कोतवाली निरीक्षक व सीओ जलालपुर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए हैं और घटना की वास्तविकता की जांच कर रहे हैं।
पेट्रोल पम्प प्रबन्धक विनय चौधरी ने दावा किया कि बदमाशों की संख्या लगभग 10 थी जिनके हाथों में अवैध कट्टा व पिस्टल मौजूद था। जो दहशत फैलाते हुए दो लाख की नगदी लेकर फरार हो गए हैं। घटना शनिवार-रविवार की मध्य देर रात्रि की बताई जा रही है।