WhatsApp Icon

प्रतिदिन योग से बीमारियों का अन्त तय : रामनरेश अग्निहोत्री

Sharing Is Caring:

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। अन्तर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर नगर एंव ग्रामीण अचलों में योगासन किया गया। नगर के नेशनल इण्टर कालेंज मे आयोजित योग शिविर में विधायक ने भाग लेकर योग किया। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर के नेशनल इण्टर कालेंज मे योग शिविर का आायोजन किया गया। इस मौके बिधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि योग करने से शरीर की आधे से अधिक बीमरियां स्वतः ही दूर हो जाती है योग करने से व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थय हो जाता है इसलिये लोगो को अधिक से अधिक योग करना चाहिये। योगाचार्य अवधेश यादव एंव राजकुमार योंगी ने उपस्थित लोगो को योग के बारे मे जानकारी दी एंव बिभिन्न प्रकार के योग कराये। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी आर के सिंह, प्रधानाचार्य मदन लाल, अस्तेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद थे। ब्लाक शैक्षिक संसाधन केंद्र स्थित प्राथमिक विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में योगाभ्यास
किया गया । इस अवसर पर मोहम्मद रफी खा, अगम कुमार दीक्षित, शिवम कुमार दिक्षित, धीरज कुमार ,गुलजार अहमद,साबिर अली ,मोहम्मद शोएब ,रोहित गुप्ता
,तहसीन फातमा, सुनीता यादव, केसर देवी, मनीषा रानी, शिवांकुर विसारिया ,राहुल पांडे, अभिषेक गुप्ता ,अश्वनी गुप्ता, मीना सिंह वर्मा, प्रीति आदि लोग उपस्थित हुए। नेशनल पी जी कालेज में आयोजित योग शिविर मे प्राचार्य डा० एस०के० एस यादव ,एन०सी०सी० सहायक अधिकारी एस०पी० सिंह ,डा०
अवधेश कुमार, सूबेदार मेजर साहब खान, हवलदार मनीष मोहन, हवलदार आन्नद कुमार, प्रशांत कुमार, योग प्रशिक्षक अमित कुमार, आशा राम, संजय सक्सेना ,अनस हुसैन आदि मौजूद रहे नगर के मदरसा दरसुल क़ुरआन व मदरसा आयशा सिद्दीका निस्वा स्कूल बड़ा बाजार में योग दिवस का किया गया ।आयोजन में प्रबंधन मोहम्मद शक़ील उर्फ फूलमियां ने छात्र.छात्राओं को योग से होने बाले लाभ के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य खालिद रजा नूरी ने
छात्र.छात्राओं को योग दिवस की दी बधाई दी। इस मौके पर गुलज़ार शक़ील, मोहम्मद शमशाद, जमील अंसारी,अफसर नवाज़, मोहम्मद उमर, धर्मेंद्र कुमार,Nसुनीता कुलश्रेष्ठ,रहीस सिद्दीकी,हाफिज मुईन, रजा,हाफिज सिराज,सैफ
रजा,आसिफ रजा,मोहम्मद शोयब, शगुफ्ता,नेहा खान, तस्लीम रजा आदि मौजूद थे।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.