WhatsApp Icon

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बीआरसी पर धरना प्रदर्शन

Sharing Is Caring:

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली समेत शिक्षकों की कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मंगलवार को सुल्तानगंज ब्लॉक में धरना प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष प्रबल प्रताप चौहान तथा ब्लॉक मंत्री कर्मवीर शाक्य के नेतृत्व में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में शिक्षकों ने बीआरसी प्रांगण में पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। धरने के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम शुक्ला को सौंपा गया। मंगलवार को आयोंजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव
यादव ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन समाप्त कर शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है पुरानी पेंशन शिक्षकों के बुढ़ापे का सहारा है। उन्होंने कहा सरकार एनपीएस के तथ्य हीन फायदे गिना कर शिक्षकों को गुमराह कर रही है जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा का लाभ प्रदान करें
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा का लाभ दिए जाने से सरकार पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा फिर भी यह मांग कई वर्षों से लंबित है ब्लॉक अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति पर सरकार गंभीर नहीं है। सरकार द्वारा न्यायालय में पैरवी ना करने से पिछले 5 वर्षों से जूनियर विद्यालयों में पदोन्नति नहीं हो सकी है।
ब्लोकमंत्री कर्मवीर सिंह शाक्य ने कहा कि कोरोना काल में रोके गए शिक्षकों के 18 महीने के महंगाई भत्ते पर सरकार द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया है जो कि बहुत निराशाजनक है उन्होंने अतिशीघ्र महंगाई भत्ते को प्रदान किये जाने की मांग की है धरना प्रदर्शन में प्रबल चौहान ओमकार यादव प्रमोद यादव हर्शेन्द्र राजपूत अजित चौहान मु.नईम सौरभ दुबे दिवसी प्रताप सिंह प्रशांत दीक्षित श्याम यादव अख्तर आदिल महेंद्र शाक्य नजमा बेगम तहसीन फात्मा इमरान जावेद खान शरद वर्मा चेतन चौहान आलोक रत्न शाक्य मीरा यादव सुनीता यादव भूपेंद्र राजपूत अमित मिश्रा रत्नपाल मोहित कुमार धीरज कुमार अवनींद्र शाक्य उपस्थित रहे।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.