टांडा तहसील सभागार में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

Sharing Is Caring:

बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होगी सेंट्रेल पीस कमेटी बैठक

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टांडा तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें टांडा सीओ शुभम कुमार, अलीगंज एसओ गजेंद्र विक्रम सिंह, नगर पालिका ईओ डॉ आशीष सिंह मौजूद रहे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार ने सेंट्रेल पीस कमेटी की बैठक आयोजित किया गया है।


टांडा में सम्पन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि कुर्बानी के मलबों को व्यवस्थित ढंग से दफन कराने के लिए नगर पालिका टांडा ने रणनीति बना रखी है। श्री मोहनलाल ने नगर वासियों को समुचित पानी व बिजली की निर्बाध व्यवस्था का भरोसा दिलाया एवं सभी समाज के लोगों से अपील किया कि आपसी सौहार्द के साथ पर्वों को मनाएं और असामाजिक तत्वों व अफवाहों से बचें। सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह ने संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना स्थानीय थाना अथवा उन्हें अवश्य दें जिससे समय से समास्या का निस्तारण किया जा सके। नगर पालिका ईओ डॉ आशीष सिंह ने बताया कि कुर्बानी के जानवरों का मलबा ढोने के लिए पर्याप्त मात्रा में वाहनों की व्यवस्था किया गया है जिससे समय से मलबों को गड्डों में दफन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि चूना आदि की भी समुचित व्यवस्था की जा चुकी है और पानी भी निर्बाध उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त मौके पर नगर पालिका आरआई व प्रभारी सफाई निरीक्षक राकेश कुमार गौरव, लेखपाल अवधेश कुमार, मदरसा मंज़रे हक प्रबन्धक हाजी अशफाक अंसारी, मदरसा ऐनुल उलूम प्रबन्धक मौलाना अदील अहमद कासमी, आदारे शरैय्या के मौलाना फैय्याजुद्दीन अंसारी, सैय्यद कसीम अशरफ, हेलाल अशरफ एडवोकेट, मुजीब अहमद सोनू, अब्दुल माबूद एडवोकेट, फ़ज़ल करीम नन्हे, मो. ज़ाहिद अंसारी उर्फ छोटू सभासद, मो. नवाब सभासद, आशीष यादव सभासद, मो.मतीन बाबा, ऐलिया रिजव, इंद्रजीत यादव, अशरफ लाल बाल आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

आबादी भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चला लाठी डंडा

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

error: Content is protected !!