WhatsApp Icon

पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत आयोजित हुआ पशु आरोग्य मेला

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत आयोजित हुआ पशु आरोग्य मेला

अम्बेडकरनगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत एक दिवसीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन विकासखंड टांडा के अंतर्गत ग्राम भडसारी में आयोजित किया गया। उक्त शिविर का उद्घाटन श्रीमती सुनीता चौहान महा मंत्री महिला मोर्चा भाजपा द्वारा गौ पूजन करके शुभारंभ किया गया।

प्रधान प्रतिनिधि रमेश वर्मा भी उपस्थित थे। शिविर का संचालन उपमुख पशु पशु चिकित्सा अधिकारी टांडा डॉ शिवचंद यादव द्वारा किया गया। शिविर में आए हुए कल 512 पशुओं को निशुल्क चिकित्सा करते हुए दवा वितरित की गई।

डॉ पंकज सिंह पशु चिकित्साअधिकारी इल्तिफत गंज द्वारा पशुओं में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। डॉक्टर शिवचंद यादव द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य और टीकाकरण के बारे मेंभी जानकारी दी गई। शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी वीरेंद्र वर्मा, मनोज कुमार, वेटरनरी फार्मासिस्ट संजीव श्रीवास्तव एवं अमित यादव, मोनू मोनू, अन्य प्रशिक्षित पैरावेट के द्वारा सहयोग किया गया। पालक के रूप में बृजनंदन तिवारी, राम बुझारत, राम कमल आदि लोग उपस्थित रहे रहे।

अन्य खबर

टांडा में बाढ़ प्रभावित 250 परिवारों में प्रशासन ने वितरित किया राशन किट

टांडा में विश्वकर्मा जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

जमीयतुल उलेमा की जिला कमेटी का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न – बधाइयों का दौर जारी

error: Content is protected !!