WhatsApp Icon

पारसनाथ के जयकारों से गूंजा भोगांव – धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। जीओ और जीने दो, जय बोलो पारसनाथ की, जैन धर्म की जय-जयकार जैसे उद्घोषों के बीच भोगांव में भगवान पाश्र्वनाथ की रथयात्रा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी। जैन मंदिर में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ भगवान पाश्र्वनाथ का जलाभिषेक किया।


नगर मंे भगवान श्री चन्द्रप्रभ तथा श्री पाश्र्वनाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन संपन्न हो रहा है। इसी आयोजन के तहत गुरूवार को भगवान चन्द्रप्रभ व पाश्र्वनाथ जयन्ती के अवसर पर जैन समाज द्वारा भव्य रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा श्री चन्द्रप्रभ जिनालय से प्रारम्भ होकर जैन मार्केट, छोटा बाजार, पीपल मंडी, घंटाघर, जीटी रोड चैराहा भ्रमण करती हुई पाश्र्वनाथ जिनालय पहुंचकर समाप्त हुई। रथयात्रा में सबसे आगे बच्चे केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे। रथयात्रा में शामिल बैण्ड धार्मिक धुने विखेर रहा था। झांकियों के माध्यम से जैन धर्म के सिद्धांतों को दर्शाया गया। अंत में सुसज्जित रथ पर भगवान पाश्र्वनाथ की प्रतिमा विराजमान थी। रथ पर चार इन्द्रों के रूप में कुमुद जैन, चक्रेश जैन, अशेष जैन तथा प्रवीण जैन चंवर ढुराते हुए खड़े थे। खब्बासी के रूप में शैंकी जैन, सारथी के रूप में सौरभ जैन कुल्लू तथा कुबेर के रूप में अशेष जैन बैठे हुए थे। रथयात्रा जैन मंदिर पहुंचकर धर्मसभा में तब्दील हो गई और यहां श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान पाश्र्वनाथ की प्रतिमा का जलाभिषेक किया। इस दौरान नलिन कुमार जैन, नवीन कुमार जैन, डा योगेश जैन, कुमुद जैन, अतुल जैन, संजय जैन, शैलेन्द्र जैन, राकेश जैन , आरसी जैन, वैभव जैन, प्रतीक जैन, राहुल जैन, विप्लव जैन, गौरव जैन, आशू जैन, शैंकी जैन, प्रदीप जैन, मनीष जैन, अमन जैन, स्वप्निल जैन, स्वर्णिम जैन आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, नियम पुनरीक्षण समिति के बने सभापति

सरकारी भूमि बचाने के दावों के बीच जलालपुर में बंजर भूमि पर कब्जे का खेल जारी

1500वें जश्ने विलादत पर टांडा में रहेगी धूम, समस्यों को समय से पूर्व हल करने का प्रशासन ने दिया आश्वासन

error: Content is protected !!