मऊ (सूचना न्यूज़ कार्यालय) जनपद के भटमीला गाँव के कुछ युवक इस गर्मी में पक्षियों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। तपती गर्मी में जहां लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बेजुबान पक्षियों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। इस बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए घोसी तहसील के भटमीला गाँव के मोहम्मद हन्नान द्वारा भुवाल गुप्ता, मोहम्मद सुल्तान, अजीत गुप्ता, मोहम्मद अनस, शाहिद, अमजद आदि साथियों के साथ मिलकर बेजुबान पक्षियों के अस्तित्व को बचाने के उद्देश्य से पक्षियों को पानी पिलाने की व्यवस्था करते हैं।
युवाओं की टीम द्वारा पुराने डब्बों को काटकर पक्षियों के लिए दाना रखने एवं उसमें पानी की भी व्यवस्था की जा रही है। भटमीला गाँव के प्रधान संजय गौड़ द्वारा युवाओं की इस मुहिम की सराहना की गई और उन्हें सहयोग करने का भी वादा किया गया। श्री हन्नान ने अपील किया कि अपने महत्वपूर्ण समय से मात्र चन्द मिनट निकाल कर प्रत्येक गांव व नगर क्षेत्र के लोग पक्षियों के दाना व पानी का अवश्य इंतेज़ाम करें जिससे बेजुबान पक्षियों की जान बचाने के साथ उनका अस्तित्व बचाया जा सके।
आपका छोटा सा प्रयास पक्षियों की बचा सकता है जान : हन्नान
