WhatsApp Icon

पांचवी बरसी पर खूब याद आए पूर्व विधायक अजीमुलहक पहलवान, विभिन्न स्थानों पर कुरआन ख्वानी का हुआ आयोजन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टांडा विधान सभा क्षेत्र से विधायक रह चुके स्व.हाजी अजीमुलहक पहलवान को उनकी पांचवी बरसी पर खूब याद किया गया एवं विभिन्न स्थानों पर कुरआन खावनी आयोजित कर उनके लिए दुआएं मांगी गई।


बताते चलेंकि टांडा तहसील व हंसवर थानाक्षेत्र के भूलेपुर गाँव में 15 नवम्बर 1962 को जन्मे अजीमुलहक अंसारी उर्फ पहलवान समाजवादी पार्टी की जमीनी राजनीति करते रहे और सपा के सिम्बल पर कई बार चुनाव लड़ते हुए टाण्डा विधान सभा क्षेत्र के विधायक चुने गए थे। समाजवादी पार्टी की सरकार में विधायक रहते हुए अजीमुलहक पहलवान जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपने दमदार भाषण व क्रियाओं के कारण काफी प्रसिद्ध हो गए थे। सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री स्वर्गीय अहमद हसन के अति करीबी रिश्तेदार अजीमुलहक पहलवान का वैश्विक महामारी के दौरान 05 मई 2020 में इंतेक़ाल हो गया था। 05 मई सोमवार को अजीमुलहक पहलवान की पांचवी बरसी पर उनके पैतृक गांव की मस्जिदों में कुरआन ख्वानी व दुआ ख्वानी का आयोजन कर उन्हें याद किया गया एवं उनके लिए दुआएं मांगी गई। उक्त अवसर पर उनके बड़े पुत्र इंजीनियर मुसाब अज़ीम ने दुआ करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मौलाना फसीउज्जमा, मौलाना सलाउद्दीन, मास्टर नजीर, मंजूर खान, मो. आलम, जाबिर चाचा, गुलरेज सैय्यद, अजहर किदवई, तबरेज, अतहर अब्बास आदि सहित बड़ी संख्या में मदरसा के छात्र भी मौजूद रहे।

अन्य खबर

गोली मारकर घायल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश जारी

बुधवार को होगी टांडा नगर पालिका की बोर्ड बैठक, नवीन हाउस व जलकर के लिए अधिकारियों की मांग

पवित्र हज यात्रा पर रवाना होने का सिलसिला जारी, फूलों की माला पहना कर दी जा रही है बिदाई

error: Content is protected !!