मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को सविलांश टीम एंव थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी मे पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार लोगो को धर दवोचा। पुलिस ने आरोपियो
के कब्जे से तीन बाइके, तमंचा फोन बरामद किया है। बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रकेश सिंह एंव सविलाश प्रभारी जागेन्द्र सिंह एंव थाना पुलिस ने जसराजपुर के निकट काली नदी के पुल पर मुखविर की सूचना पर बदमाशो की घेराबन्दी की जिस पर बदमाश भागने लगे पुलिस की टीम ने बदमाशो की घेराबन्दी कर तीन बदमाशो को पकड लिया। पकडे गये बदमाशों ने अपना नाम व पता जनपद फरूर्खावाद निवासी कृष्णा राजपूत पुत्र राजकुमार, अमन उर्फ अनुरग सक्सेना पुत्र रमेश, विशाल सिंह पुत्र महेश चन्द्र, अतुल कुमार पुत्र विश्राम सिंह बताया। पुलिस ने पकडे गये लटेरो कों जेल भेजा है।
पुलिस एंव सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता – चार गिरफ्तार


