Rate this post

अम्बेडकरनगर: कौमी एकता को मजबूत करने के मक़सद से एनसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में हंसवर में आयोजित दो दिवसीय रूल आउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ।समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सितारे उर्दू एवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने कहा कि खेल को टीम भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं,खेल में एक पक्ष की जीत तो दूसरे पक्ष की हार तय है। खेल में कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद शादाब खान ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ जीवन में खेल का भी अलग ही महत्व है।तथा खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।टूर्नामेंट के संयोजक शाहबुद्दीन शाह उर्फ विफई ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनकी पीठ थपथपाई।सद्दाम शाह ने मेहमानों का स्वागत किया।कमेटी अध्यक्ष शहाबुद्दीन हाशमी ने सभी खिलाड़ियों के प्रति आभार प्रकट किया।टूर्नामेंट में फाइनल मैच बसखारी और झंझवा (हंसवर) के बीच हुआ। झंझवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 32 रन का लक्ष्य दिया। बसखारी की टीम ने दो ओवर पहले ही लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। बसखारी की टीम ने छ: विकेट से मैच जीत लिया। मैन आफ दी सीरीज ओसामा बसखारी रहे। टूर्नामेंट में कैप्टन फैजान अहमद, सुल्तान सिद्दीकी और अदनान सिद्दीकी की भूमिका सराहनीय रही। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि शिक्षक मोहम्मद असलम खान द्वारा बसखारी की विजेता टीम को नगद दस हजार और उपविजेता टीम को छ:हजार रुपए की राशि प्रदान की।इस मौके पर डॉ.अयाज सिद्दीकी, सोनू, सुल्तान, अदनान, रेहान,अजहर, अरसलान, शादान, सद्दाम शाह, जीशान, विफई, सलाहुद्दीन,फैसल, रबीउल्लाह,फखरूज्जमां अंसारी, अनस व अन्य मौजूद थे।