WhatsApp Icon

स्वास्थ्य केंद्र पर ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने तथा उपस्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के आदेश के बाद स्वास्थ्य कर्मचारीयो द्वारा विरोध करते हुए आदेश वापस लेने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।


स्वास्थ विभाग के महानिदेशक परिवार कल्याण विभाग लखनऊ द्वारा उप स्वास्थ केंद्रों पर तैनात संविदा और नियमित स्वास्थ्य कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने हेतु एक आदेश जारी किया गया। आदेश जारी होते ही उप स्वास्थ केंद्र के कर्मचारियों द्वारा विरोध करते हुए जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित हुई संविदा और नियमित एएनएम द्वारा ऑनलाइन उपस्थित का जोरदार विरोध करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर के स्वास्थ्य अधीक्षक जयप्रकाश को एक संबोधित ज्ञापन महानिदेशक परिवार कल्याण विभाग लखनऊ को ज्ञापन सौंपा अपनी बात रखी गई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपस्थित एएनएम ने बताया कि सिर्फ बारह हजार रुपए के वेतन में पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर टीकाकरण अभियान, जागरूकता अभियान, संचारी रोगों के अभियान जैसे कई कार्यक्रम हम लोगों के द्वारा आयोजित करवाया जाते हैं। ऐसे में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाने के चक्कर में ग्रामीण तैनाती क्षेत्र से कार्यालय तक आने जाने में सिर्फ समय और पैसे की ही बर्बादी होगी। विरोध प्रदर्शन के पश्चात एएनएम द्वारा सीएचसी जलालपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जयप्रकाश ने धरना दे रहे कर्मचारियों की समस्याओं को सुनते हुए आगे पहुंचाने की बात कही।
इस मौके पर बी एम डब्लू अध्यक्ष सुमन लता बच्चन, आरती, बिंदु यादव, मीरा यादव, मधुबाला, अर्चना देवी, स्नेहा भारती, उषा जायसवार, रंजना,किरण कुमारी, पूनम देवी, महिमा यादव, राधिका शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

कटेहरी उपचुनाव का एलान होते ही प्रशासन हुआ सक्रिय

दो दिवसीय इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में हीरा पब्लिक स्कूल ने मारी बाज़ी

जिला कारागार में सामाजिक संस्था द्वारा सजाया गया माता रानी का भव्य दरबार

error: Content is protected !!