भोगांव। नवान्तुक पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण कर अभिलेखो को सही ढंग से रखने, बन्दियो के बैठने की उचित व्यवस्था करने सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिये। रविवार को पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने थाना कोतवाली पहुचंकर अभिलेखो
का गहनता से निरीक्षण करते हुये बांिछत अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार करने, शेष तफ्तीशो को पूरा करने के कडे निर्देश दिये तथा थाना कोतवाली के शस्त्रागार के अलावा मैस आदि स्थानो का निरीक्षण करते हुये व्याप्त गन्दगी पर नाराजगी भी ब्यक्त की । उन्होने कहा कि पुलिसकर्मियो को थाना कोतवाली को अपने घर के समान समझना चाहिये। उन्होेने क्षेत्र मे अवैध धन्धो पर अकुंश लगाये जाने के भी निर्देश दिये तथा बिगत दिवस थाना क्षेत्र के ग्राम अमहैरा के निकट पूर्व कैप्टन कें साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करने एंव लुटेरो की गिरफ्तारी के भी निर्देंश दिये। इस मौके
पर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र बहादुर सिंह, एसएसआई मनोज सिंह, सौरभ भारती, कुलदीप सिंह, दीपक चाहर,दिनेश कुमार, आशीष गोस्वामी, उपेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
नवागत पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का निरीक्षण कर अभिलेखो में सुधार करने का दिया निर्देश


