WhatsApp Icon

एनटीपीसी ने जिला चिकित्सालय को एम्बुलेंस एवं महिला चिकित्सालय बस्ती को दिया शव वाहन

Sharing Is Caring:

 


अम्बेडकरनगर / बस्ती (सूचना न्यूज़ कार्यालय) एनटीपीसी लिमिटेड, टांडा सुपर थर्मल पावर स्टेशन केे अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) एस.एन.पाणिग्राही ने 14 अक्टूबर को नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय, बस्ती के प्रमुख अधीक्षक डा0 आलोक वर्मा को एम्बुलेंस एवं वीरांगना रानी तलाश कुंवरि जिला महिला चिकित्सालय, बस्ती की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुषमा सिन्हा को शव वाहन हस्तांतरित किया।
एंबुलेंस एवं शव वाहन का हस्तांतरण कार्यक्रम, मुख्य अतिथि माननीय सांसद, बस्ती, हरीश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सौम्या अग्रवाल, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, बस्ती एवं संजय कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी टांडा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर श्री द्विवेदी ने एनटीपीसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय को सौपे गए यह वाहन जिले की जनता के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगें। जिलाधिकारी श्रीमती अग्रवाल ने धन्यवाद देते हुए कहा कि एनटीपीसी टांडा का सहयोग अद्वितीय है और इन वाहनों से निर्बल वर्ग के लोगो को काफी राहत मिलेगी। उन्होनें एनटीपीसी टांडा द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी सराहना की।
हस्तांतरण के उपरांत परियोजना प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि एनटीपीसी टांडा सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहता है, और इसी कड़ी में ये दो वाहन जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय को सौंपे जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, बस्ती डा0 अनूप श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 फखरे रहमान, एनटीपीसी टांडा के उपमहाप्रबंधक (आर.एंड आर.) परवेज खान, जिला प्रशासन, जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.