WhatsApp Icon

बाल भवन में उत्साह पूर्वक मनाया गया वार्षिक समारोह

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: एनटीपीसी टांडा में टाउनशिप के बच्चों के लिए कल्याणकारी संस्था बाल भवन ने बड़े उत्साह से अपना वार्षिक समारोह मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा और विशिष्ट अतिथि, गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संघमित्रा परिदा द्वारा पारंपरिक दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर अभय कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (परिचालन और अनुरक्षण), गरिमा महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्याएँ, बच्चों के परिवार के सदस्य और माता-पिता भी उपस्थित थे।


बाल भवन के बच्चों ने एक मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें भगवान गणेश वंदना पर एक भक्ति नृत्य और कई रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य शामिल थे। “पर्यावरण संरक्षण” विषय पर आधारित एक विशेष नाटक और नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
इस कार्यक्रम के दौरान, श्रीमती संघमित्रा परिदा ने बाल भवन द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों की सराहना की और बच्चों को उनके संपूर्ण विकास के लिए ऐसे रचनात्मक प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सभा को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि जयदेव परिदा ने प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और बच्चों की नींव को मजबूत करने में बाल भवन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और साथ ही बाल भवन की सचिव श्रीमती ज्योति गौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया और पूरे वर्ष की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया।

अन्य खबर

एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार, विक्षिप्त महिला को सामुहिक रूप से बनाया हवस का शिकार

मौसम खराब होने के बावजूद भी काफी कामयाब हुआ ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन

पहलगाम आतंकी हमला व पाकिस्तान के खिलाफ पुतला दहन कर प्रकट किया आक्रोश

error: Content is protected !!