जानलेवा हमला करने वाले कि तलाश में छापेमारी तेज़ – मुकदमा दर्ज

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) अलीगंज थानाक्षेत्र के एनटीपीसी गेट नंबर एक के सामने बीती देर शाम हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस से आरोपी चन्द्रसेन यादव उर्फ लल्लू के खिलाफ मुकदमा संख्या 63/22 पर आईपीसी की धारा 307 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी लल्लू की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार को कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी किया तथा मुखबिरों जा जाल बिछा कर अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
बताते चलेंकि एनटीपीसी में ठेकेदारी को लेकर दो पक्षों के बीच मनमुटाव चल रहा था जिसके कारण गुरुवार शाम लगभग 06 बजे एनटीपीसी गेट नंबर के सामने संचालित लक्ष्मी ढाबा के पीछे ठेकेदारों के मध्य विवाद हो गया था जिसमें हुई फायरिंग से घायल राम अवध वर्मा उर्फ भल्लू वर्मा निवासी करीम पट्टी निकट एनटीपीसी की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया तथा थाना के तेज़तर्रार उप निरीक्षक औसाफ़ अली को जांच सौंप दिया। अलीगंज थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज ने दावा किया कि अलीगंज पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है और शुक्रवार को कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की गई तथा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के उद्देश्य से मुखबिरों की भी मदद ली जा रही है।
मुकदमा वादी राम अवध वर्मा उर्फ भल्लू ने बताया कि वो बाइक से गेट पर खड़े थे और जैसे जाने लगे तो चन्द्रसेन यादव ने उन्हें रोक कर कहा कि कुछ बात करनी है, वो जैसे रुके तो उनकी बाइक से चाभी निकल लिया और तमंचा दिख आकर कहा कि होटल के पीछे चलो कुछ बात करनी है। मजबूरन जब होटल के पीछे गया तो गाली देते हुए पेअर के पंजे पर फायर कर दिया। चीख पुकार के बाद कई लोग जब पहुंच गए तो आरोपी फरार हो गया।
बहरहाल ठेकेदारी में हुए विवाद में चली गोली प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल को खतरे स्व बाहर बताया जा रहा है तथा आरोपी की तलाश युद्ध स्तर पर जारी है।

Related Posts

दरगाह किछौछा से वापस लौट रहे दो जायरीनों की सड़क दुर्घटना में मौत – मृतकों की बढ़ सकती है संख्या

स्कूल व मंदिर के करीब शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश – मुख्य मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन

कब्र खोदकर निकाला गया दुधमुंही बच्ची का शव – जानिए पूरा मामला

error: Content is protected !!