WhatsApp Icon

NTPC में कार्यरत संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को मिली जान से मारने की धमकी – मुकदमा दर्ज

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ) एनटीपीसी टांडा में विभिन्न कार्यों को ठेका पर उपलब्ध व व्यवस्थित करा रही संस्था कुवाय इंफ्राइर्चर प्राइवेट लिमिटिड के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ एक दर्जन से अधिक लोगों ने गाली गलौज देते हुए मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी दिया। पुलिस ने तीन नामजद सहित 10-22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अलीगंज पुलिस ने अपराध संख्या 133/22 पर आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 504, 506 के तहत शुभम शुक्ला पुत्र सूर्य प्रकाश शुक्ला, गोलू पांडेय पुत्र वीरेंद्र पाण्डेय, नादिर पुत्र अज्ञात सहित 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उक्त मुकदमा कुवाय इंफ्राइर्चर प्राइवेट लिमिटिड के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय प्रकाश पुत्र वीर सिंह निवासी अलवर राजस्थान की तहरीर पर दर्ज हुआ है।

मुकदमा वादी श्री विजय ने बताया कि कुवाय इंफ्राइर्चर प्राइवेट लिमिटिड के प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में एनटीपीसी टांडा में कार्य कर रहा है तथा उनकी संस्था द्वारा एसएस इंटरप्राइज को सिक्योरिटी सुरक्षा व लेबर सप्लाई का कार्य दिया गया था लेकिन एसएस इंटरप्राइजेज द्वारा चोरी व बिलों में हेरा फेरी की जा रही थी जिसके कारण उनसे कार्य बंद करा दिया गया।

आरोप है कि कार्य बंद होने से नाराज़ शुभम शुक्ला फोन पर जान से मारने की धमकी लगातार दे रहा था और शनिवार को एनटीपीसी के अंदर बजे उनके कार्यलय में उक्त आरोपीगण पहुंच लार उनके साथ गले गलौज करते हुए मारपीट किया तथा अवैध असलहा दिख कर जान से मारने की धमकी भी दिया और इस दौरान अपनी बिल को बिना समाधान हुए पास कराने का दबाव बनाया। श्री विजय उक्त घटना से काफी भयभीत हैं हालांकि अलीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज इअर लिया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!