WhatsApp Icon

NTPC ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लाखों रुपए का चेक व सैकड़ों पीपीई किट किया भेंट

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: एनटीपीसी टांडा इकाई ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को 10 लाख रुपये का चेक एवं 340 पीपीई किट्स प्रदान किया। आप को बताते चलेंकि केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्बाध बिजली उत्पादन सुनिश्चित करने के साथ ही जिले में कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु विविध प्रयास निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत एनटीपीसी टांडा के परियोजना प्रमुख के.एस.राव ने ‘CHIEF MINISTER’S DISTRESS RELIEF FUND” में सहायतार्थ रुपये 10 लाख रुपए का चेक एवं जिले के कोरोना वारियर्स हेतु 340 अदद पी.पी.ई किट्स जिलाधिकारी, राकेश कुमार मिश्र को प्रदान किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मिश्र ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महामारी के इस दौर में एनटीपीसी टांडा प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि देश में लॉकडाउन घोषित किए जाने के उपरान्त एनटीपीसी टांडा द्वारा जिस तरह आसपास के जरूरतमंद लोगों के साथ ही जिला प्रशासन को हरसंभव सहयोग दिए जाने की पहल की गयी, यह उसकी समाज के प्रति गहरी संवेदनशीलता का परिचायक है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी एनटीपीसी टांडा द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, तहसील टांडा तथा परियोजना के आसपास के गाँवों को प्रचुर मात्रा में फेसमास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराये गये हैं। इसके अलावा परियोजना के आसपास के गाँवों के निर्बल वर्ग परिवारों को सहायतास्वरूप राशन, फेसमास्क, हैंडवाश साबुन तथा सेनेटाइजर वितरित किए गये हैं। इसके साथ ही आसपास के गावों को संक्रमण से बचाव के लिए कीटनाशक का छिड़काव, सेनेटाइजेशन तथा चूनाकारी का कार्य कराया गया है जिलाधिकारी को सहायतार्थ धनराशि एवं पीपीई किटस सौंपने के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा, प्रभारी जिला चिकित्साधिकारी डा पासवान, एनटीपीसी टांडा के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस एन पाणिग्राही, उप महाप्रबंधक परवेज खान , उप महाप्रबंधक श्रीमती मृणालिनी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संयोजन प्रबंधक (सी.एस.आर एवं जनसंपक) राजीव त्रिपाठी ने किया।

अन्य खबर

थॉमस बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

जमीयत में लंबे समय की सक्रियता का मिला सम्मान, हाजी शमसुद्दीन जिला उपाध्यक्ष नियुक्त, बधाइयों का दौर जारी

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.