बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में यूटा कार्यकारिणी ने सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक तृतीय गिरवर सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने शिक्षकों के संबंध में बात रखी कि अभी सभी शिक्षक समय से प्रतिदिन विद्यालय जा रहे हैं जिसमें ए आर पी घर पर बैठकर वर्चुअल मीटिंग से ही कार्य कर रहे हैं जबकि ए आर पी को प्रतिदिन 2 विद्यालयों का विजिट करना होता है और माह में 40 विद्यालयों का जिसको की वे वर्चुअल मीटिंग कर आंकड़ों को पूरा कर रहे हैं। जिसमें कि संगठन मांग करता है ए आर पी भी पूर्व की तरह विद्यालयों में जाकर शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर काम करें। जिसको की एडी बेसिक गिरवर सिंह ने कहा कि जल्द ही इसका निस्तारण करेंगे। इस मौके पर यूटा के महामंत्री हरीश कुमार कोषा अध्यक्ष हेमंत कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपलयाल जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह संगठन मंत्री जितेंद्र पाल अमित चंद्रा राजेश कुमार सिंह रवि कुमार आलमपुर ब्लॉक अध्यक्ष अंकित कुमार रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष पवन दिवाकर सुरेंद्र प्रताप सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
नवागत सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक का यूटा ने किया स्वागत
