WhatsApp Icon

चेयरमैन, ईओ व पालिका कर्मियों सहित सभासदों ने भी श्रमदान कर आमजनों को किया जागरूक

Sharing Is Caring:

 

चेयरमैन शबाना नाज़, प्रभारी ईओ अरविंद त्रिपाठी, टीएस शमसाद ज़ुबैर सहित सभासदों ने भी लगाया प्रतीकात्मक झाडू

अम्बेडकरनगर: शासन की मंशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को टाण्डा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन, ईओ, अधिकारियों व कर्मचारियों सहित सभासदों ने भी अलग अलग स्थानों पर श्रमदान कर प्रतीकात्मक साफ सफाई किया और आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान सभी ने स्वच्छता के लिए शपथ लिया तथा स्वच्छता अभियान जनजागरूकता रैली व छात्राओं द्वारा रंगोलियां बनाई गई।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ ने सकरावल स्थित मदीना मस्जिद के निकट प्रतीकात्मक झाडू लगा कर आमजनों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया जबकि प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी ने हनुमानगढ़ी पर प्रतीकात्मक झाडू लगाया।

नगर पालिका कर अधीक्षक शमसाद ज़ुबैर, जलकल अवर अभियंता आशीष कुमार चौहान, राजस्व निरीक्षक सलमान खान, कार्यालय अधीक्षक निशांत पांडेय, मेट हरिश्चंद्र पाठक, मो.हुसैन, मो.सुहैल, मो. इद्रीश, मो.रब्बानी, मो.अहमद, शकील अहमद, महेंद्र कुमार, परवेज़ अहमद आदि द्वारा भी प्रतीकात्मक झाडू लगा कर आमजनों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कालेज में छात्राओं द्वारा रंगोली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ व प्रभारी ईओ अरविंद कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से आमजनों से अपील किया कि आपने घरों व दुकानों के आसपास साफ सफाई रखें तथा प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सभासदों द्वारा अपने वार्डों के सार्वजनिक स्थानों व धार्मिक स्थलों के आसपास साफ सफाई किया गया तथा प्रतीकात्मक झाडू लगा कर वार्ड वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.