अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर- मान्यता प्राप्त पत्रकार) दशकों से औद्योगिक क्षेत्र की बहुप्रसिद्ध नगर पालिका परिषद टाण्डा की पहचान ए श्रेणी के रूप में होती रही है लेकिन अब नए शासनादेश के अनुसार टाण्डा नगर पालिका श्रेणी 03 में पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद द्वारा गत 16 अक्टूबर को जारी आदेश में सिर्फ चार नगर पालिका को श्रेणी 01 में चयनित किया गया है जबकि जनपद मुख्यालयों की अधिकांश नगर पालिकाओं को श्रेणी 02 में एवं अन्य सभी नगर पालिकाओं को श्रेणी 03 में रखा गया है।
जारी आदेश के अनुसार तीन लाख की ऊपर की आबादी को ही श्रेणी 01 में रखा गया है जिसमें मुजफ्फरनगर, मऊ, रामपुर व लोनी नगर पालिका शामिल है जबकि श्रेणी 02 में अधिकांश जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाएं हैं। अम्बेडकर नगर के जनपद मुख्यालय की नगर पालिका अकबरपुर व श्रेणी 01 की नगर पालिका रही टाण्डा सहित जलालपुर नगर पालिका को भी श्रेणी 03 में रखा गया है।
जानकारों के अनुसार टाण्डा नगर पालिका को औद्योगिक नगर एवं अत्याधिक पुरानी होने के कारण ए श्रेणी का दर्जा मिला था लेकिन नए शासनादेश के अनुसार तीन लाख से कम की आबादी वाली नगर पालिकाओं को श्रेणी 02 व 03 में बांट दिया गया है। चर्चा है कि अगर नगर पालिका टाण्डा का समय से विस्तारीकरण हुआ होता तो सम्भवता टाण्डा नगर पालिका श्रेणी 03 में नहीं पहुंचती।




