WhatsApp Icon

मनबढ़ पर अंकुश लगाने में विफल है नगर पालिका – अवैध अतिक्रमण से आक्रोश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: नगर क्षेत्र की घनी आबादी के बीच धनबल का दिखावा कर मनबढ़ द्वारा सार्वजनिक भूमि पर अवैध ढंग से कब्ज़ा कर लिया गया है, जिसकी शिकायत के बाद पहुंची नगर पालिका टीम बैरंग लौट आई जिससे आक्रोश व्याप्त है।
मामला अकबरपुर नगर पालिका परिषद के अब्दुल्लापुर मोहल्ला वार्ड नंबर 18 का है जहां नगर पालिका की जमीन पर जहां पार्किंग के नाम अवैध कब्जा हो रहा है वहीं धनबल का दिखावा करते स्थानीय एक युवक द्वारा विशालकाय गेट के सामने नगर पालिका की भूमि पर सीढ़ी नुमा स्लोप बना लिया है जबकि पास ही पवित्र इमाम चौक के साथ साथ इमामबाड़ा भी है जहां पर तमाम धार्मिक कार्यक्रम के अलावा शादी विवाह भी संपन्न होता रहता है लेकिन उक्त मैदान में मनबढ़ द्वारा अवैध ढंग से कब्जा कर लिया गया है जिसे हटाने की हिम्मत नगर पालिका प्रशासन नहीं जुटा पा रहा है। सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।


उक्त भूमि पर अकबरपुर नगर पालिका प्रशासन द्वारा सीमेंटेड ईंट भी लगवाई गई है लेकिन मनबढ़ युवक द्वारा उक्त ईंट के ऊपर ही सीढ़ी नुमा स्लोप बना लिया है जहां शिकायत के बाद नगर पालिका टीम पहुंचती तो जरूर है मगर सेटिंग गेटिंग कर बैरंग लौट आती है। नगर पालिका अतिक्रमण विभाग के नमस्तक होने की चर्चाएं खूब चल रही है।

अन्य खबर

एसपी डॉ कौस्तुभ का तबादला, केशव कुमार होंगे नए कप्तान

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

error: Content is protected !!