WhatsApp Icon

ठेकेदार की लापरवाही का दंश झेल रहे हैं नगरवासी, चेतावनी नोटिस का भी नहीं होता असर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: नगर पालिका जलालपुर द्वारा नगर परिक्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में ठेकेदारों की लापरवाही से स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नाली और सड़क निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जाती हैं और ठेकेदारों द्वारा आननफानन में कार्य शुरू कर दिया जाता है लेकिन कार्य को पूरा न कर उसे अधूरा छोड़ कर महीनों तक गायब हो जाये हैं। ऐसे में आसपास के लोगों को कीचड़, जलभराव और आने-जाने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।


मामला नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र अंतर्गत बिजली कॉलोनी के सामने की गली का है, जहाँ पिछले एक साल से नाली और सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। ठेकेदार द्वारा काम शुरू तो कराया गया, लेकिन कुछ समय बाद काम बंद कर दिया गया और आज तक वह अधूरा ही पड़ा है। इसी प्रकार वाजिदपुर क्षेत्र की सत्ती की नई कॉलोनी में नाली और आरसीसी रोड निर्माण का प्रस्ताव पास होने के बाद कार्य शुरू हुआ, लेकिन नाली निर्माण के बाद ठेकेदार आरसीसी सड़क बनाना ही भूल गया। स्थानीय नागरिकों और वार्ड के सभासदों द्वारा कई बार नगर पालिका प्रशासन को लिखित शिकायतें दी गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे नाराज लोगों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति आक्रोश है। नागरिकों ने मांग की है कि अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाए।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि ठेकेदारों को नोटिस देकर जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है अन्यथा की स्थित में कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

अन्य खबर

निःशुल्क टैबलेट पाकर 190 छात्र छात्राओं का खिल उठा चेहरा

बसखारी पुलिस के हत्थे चढ़ी कई जिलों में अवैध गांजा सप्लाई करने वाली महिला

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग पर कसा पेंच, अपंजीकृत अस्पतालों को सीज़ करने का निर्देश, आशा पर भी होगा मुकदमा

error: Content is protected !!