WhatsApp Icon

कौन पहनेगा शहर के प्रथम व्यक्ति का ताज – गली गलियतों में चर्चाएं तेज़

Sharing Is Caring:

बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) भले ही अभी निकाय चुनाव की तारीख नियत नहीं हो लेकिन गली-गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। इस बार मतदाताओं का शहर के विकास की ओर रुझान है। हर कोई साफ-सफाई, पार्किंग और शहर के सौंदर्यीकरण का मुद्दा छेड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि चेयरमैन ऐसा होना चाहिए जो जनता का दुख-दर्द समझे। इस बार जनता को विकास चाहिए…वादे नहीं। वहीं मतदाता शहर की राजगद्दी किसे सौंपते हैं यह वक्त बताएगा। बुधवार को सूचना न्यूज की टीम ने ‘अबकी किसे चुनेंगे चेयरमैन’ कार्यक्रम के तहत रसड़ा की सूचना न्यूज के रिपोर्टर अखिलेश सैनी से वहीं जनता ने बताया कि रसड़ा का चेयरमैन साफ छवि, शिक्षित और अहंकार रहित हो। जो जनसमस्याओं का समाधान करवा सके। जिसकी रुचि समाज कल्याण की ओर हो, न कि खुद के फायदे की। कहने के लिए रसड़ा आदर्श है, लेकिन शहर को देखकर लगता ही नहीं कि इतनी बड़ी सौगात रसड़ा को मिली है। अबकी बार आम जनता का रुझान मुद्दों पर वोट देने का है। ऐसा चेयरमैन बनें जो गरीब जनता की समस्याओं का भी प्रमुखता से निस्तारण कराए।
आपकाे बताते चलें कि चुनाव की तारीखों का ऐलान न हुआ हो, लेकिन रसड़ा नगर पालिका में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। चेयरमैन पद के प्रत्याशी हो या सभासद के सभी ने ताकत दिखानी शुरू कर दी है और वोटरों को अपने पक्ष में करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सूचना न्यूज ने लोगों से चुनाव पर चर्चा की और उनकी राय जानी। दरअसल, टीम रसड़ा के स्टेशन राेड में पहुंचा और वहां के रहने वाले गोविंद गुप्ता, बंटी गुप्ता ,दिनेश वर्मा, आदि लोगों से नगर पालिका चुनाव के बारे में उनकी राय जानी, तो यहां पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने शहर में विकास की बात कही और वर्तमान चेयरपर्सन पर विश्वास जताया। शहर में कूड़े के निस्तारण की समस्या साथ ही कुछ लोगों ने काम नहीं होने की भी बात कही, कुछ काम हुआ और कुछ नहीं हो पाया है। कुछ लोगों ने शहर में कूड़े के निस्तारण की समस्या उठाई तो कुछ ने सड़कों की ठीक नहीं होने की बात कही। काफी संख्या में लोग चेयरमैन के काम से संतुष्ट नजर आए और लोगों ने कहा कि जनता की पूरी डिमांड तो कभी पूरी नहीं होती, लेकिन फिलहाल चेयरमैन ने ठीक काम किया। जो बाकी काम रह गया है वह अगले टर्म में पूरा होने की बात कही। वहीं जनता का यह भी कहना है कि जो काम किया है वही आगे भी काम करेगा। साफ छवि ,ईमानदार प्रवृत्ति का व्यक्ति नपाप अध्यक्ष होगा न कि भू माफिया या जमीन का दलाली करने वाला। रसड़ा नगर पालिका में मौजूदा चेयरपर्सन मोती रानी सोनी रही हैं जो कि वर्तमान में उनके पति नपाप अध्यक्ष प्रत्याशी हैं। अब आने वाले चुनाव में देखना होगा कि शहर की जनता किसको अपना चेयरमैन चुनती है।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.