अलीगंज व बसखारी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 पर हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
अलीगंज थाना क्षेत्र के सम्हारिया मोड़ रुस्तमपुर हाइवे पर ट्रक संख्या ट्रक संख्या RJ-52-GA-5019 की चपेट में आने से बाइक संख्या UP-45-H-2103 फंस गई और ट्रक बाइक को खींचता हुआ काफी दूर चला गया। ट्रक में फंसी बाइक ना निकलने से घबराया चालक ट्रक को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। उक्त भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय बाइक चालक उमेश विश्वकर्मा निवासी पाभीपुर थाना जैतपुर की मृत्यु हो गई जबकि बाइक पर सवार 40 वर्षीय मनोज पाण्डेय निवासी पाभीपुर को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ बसखारी थानाक्षेत्र के मोजाहिदपुर में नेशनल हाइवे पर साइकिल से जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक का शव क्षत विक्षत होने के कारण उसकी पहचान करने में पुलिस को काफी दिक्कत हो रही है। दोनों घटनाओं में मृत्यु दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।