अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर वासियों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने का संकल्प लेकर जमीनी स्तर पर काम करने वाली दि न्यू सिटीजन कौन्सिल का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को टाण्डा नगर पालिका पहुंच कर चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ से विशेष भेंट कर दो अलग अलग ज्ञापन सौंपा तथा नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराया।
दि न्यू सिटीजन कौन्सिल के अध्यक्ष डॉक्टर तारिक मंज़ूर के नेतृत्व में मदरसा मंज़रे हक के प्रबंधक उद्योगपति हाजी अशफाक अहमद अंसारी, वरिष्ठ समाजसेवी मो.इरफान अली, अब्दुल कदीर, सपा नेता मुशीर आलम अंसारी, सभासद मास्टर मो. तारिक ने दि न्यू सिटीजन कौन्सिल की तरफ से ज्ञापन देते हुए मांग किया कि गत 2 जून, 2025 की बोर्ड की बैठक में हाऊस टैक्स के सम्बन्ध में घिसियावन मौर्या की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी की सिफारिश को बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पारित किया जा चुका है, जिस पर अविलम्ब अमलदरामद कराया जाए तथा 1916 की ऐतिहासिक नगर पालिका टाण्डा में परिवार रजिस्टर को भी अविलम्ब बनवाया जाए। चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने उक्त मांग के क्रम में तत्काल वरिष्ठ लिपिक निशान पांडेय को तलब किया। श्री पांडेय में बताया कि शासन द्वारा जून 2024 से परिवार रजिस्टर बन्द कर दिया गया है और उसकी जगह राशन कार्ड तथा जिनका राशन कार्ड ना हो उनको ऑनलाइन फैमली आईडी बनवाना होगा।
नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने हाउस टैक्स मामले में बताया कि शासन द्वारा हाउस टैक्स बढ़ाने का निर्देश भेजा गया है लेकिन आम जनता पर अब अतरिक्त बोझ नहीं पड़ने दिया जाएगा, उक्त मामले में कई बार पत्राचार भी किया जा चुका है तथा प्रभारी ईओ/एसडीएम एवं जिलाधिकारी से भी लगातार वार्ता की जा रही है। श्रीमती शबाना ने कहा कि अधिवक्ताओ से विधिक राय भी ली जा रही है तथा पूरा प्रयास है कि आम जनता पर कोई अतिरिक्त बोझ ना पड़ सके। श्रीमती शबाना ने कहा कि 2010 के तत्कालीन बोर्ड द्वारा जो हाउस व वाटर टेक्स लगाया गया था जो उस समय के हिसाब से काफी अधिक था और अब शासन पुनः हाउस टैक्स बढ़ाने का दबाव नगर पालिका प्रशासन पर डाल रही है लेकिन पूरा प्रयास है कि पूर्व रेट से अधिक हाउस टैक्स ना बढ़ सके।
बहरहाल हाउस टैक्स संसोधन को लेकर जहां दि न्यू सिटीजन कौन्सिल सहित विभिन्न संस्थाएं, जन प्रतिनिधि व आम नागरिक परेशान है वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ भी अधिकारियों से वार्ता व पत्रचार कर लगातार प्रयास में जुटी हुई है।




