कुरीतियों कों खत्म करने के लिए गोष्ठी के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
भोगांव। जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य ने कहा कि नये भारत में अधंविश्वास का कोई स्थान नहीं है लोगो को स्वयं ही कुरीतियो को खत्म करने के लिये आगे आना होगा तभी देश एंव समाज का विकास सम्भव है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बिकासखण्ड कार्यालय सुल्तानगंज मे आयोजित जागरूकता अभियान मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि लोगो को समय के साथ खुद को बदलना चाहिये और कुरीतियों को खत्म करने के
लिये आगे आना चाहिये। संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा ने कहा कि आज समाज मे फैली बाल विवाह, अन्धविश्वास जैसी कुरीतियो को खत्म करने के लोगो का जागरूक होना जरूरी है। उन्होने बाल सेवा योजना सामान्य तथा प्रवर्तक कथा
योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होने कहा कि समस्त ग्राम
पंचायतों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों कमेटी का गठन कर ग्रामवासियों समिति का आयोजन अवश्य करें जिससे कि बच्चों को संरक्षण प्रदान किया जा सके बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या रानी ने बताया कि प्रति ग्राम पंचायत पर
ग्राम वासी रक्षा समिति का आयोजन समय अंतर्गत किया जा रहा है तथा समय.समय पर लोगों को बाल संरक्षण से संबंधित विषयों की जानकारी ग्राम वासियों को और ग्राम शिक्षा समिति को प्रदान की जा रही है।


