WhatsApp Icon

सूफी हसन नेमत अली शाह का 34वां वार्षिक उर्स सम्पन्न, विश्व शांति की मांगी गई दुआएं

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के कश्मिरिया पर मौजूद प्राचीन दरगाह हत्थू शाह बाबा के पास सूफी हसन नेमत अली शाह कादरी चिश्ती नकसबंदी का वार्षिक उर्स काफी धूमधाम से मनाया गया।


अल्लामा मौलाना अल्हाज सूफी नूर मोहम्मद शाह कादरी चिश्ती नक्शबंदी प्रतापगढ़ी की निगरानी में आयोजित हुए वार्षिक उर्स के दौरान रात्रि लगभग 01 बजे श्रद्धालुओं की मौजूदगी में ग़ुस्ल मुबारक की रस्म अदा की गई तथा प्रातः काल नमाज़ फ़ज़र के बाद कुरआन ख्वानी व दोपहर में नमाज़ ज़ोहर के बाद ज़िक्र व कुल शरीफ तथा फातिया ख्वानी के बाद चादर पोशी की रस्म अदा की गई। पूर्व परंपरानुसार 34वें वार्षिक उर्स के दौरान लंगर-ए-आम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जनपदों से आये श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय श्रद्धालु भी शामिल हुए।
बताते चलेंकि टाण्डा कश्मिरिया पर स्थित सूफी हसन नेमत अली शाह कादरी चिश्ती नकसबंदी का वार्षिक उर्स टाण्डा में सम्पन्न होने के एक माह बाद प्रतापगढ़ में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है। मौलाना सूफी नूर मोहम्मद शाह कादरी ने बताया कि आगामी 22 व 23 जनवरी को खानकाह नेमत नगर प्रतापगढ़ में भी वार्षिक उर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
टाण्डा में सम्पन्न हुए 34वें वार्षिक उर्स के समापन पर अल्लामा मौलाना अल्हाज सूफी नूर मोहम्मद शाह कादरी चिश्ती नक्शबंदी प्रतापगढ़ी द्वारा विशेष दुआ ख्वानी कराते हुए टाण्डा सहित देश व विश्व शांति के लिए दुआएं कराई गई।

अन्य खबर

नवागत पुलिस कप्तान ने संभाली सुरक्षा की कमान, अपराधियों पर कसेंगे नकेल

बसपा ने गगनभेदी नारेबाजी करते हुए जमकर किया प्रदर्शन, गृहमंत्री की टिप्पणी से आक्रोश

ड्रोन शो के नाम पर गुटका मसाला का प्रचार, मजिस्ट्रेट को भ्रमित कर ली गई अनुमति, पुलिस ने कराया बन्द लेकिन नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

error: Content is protected !!