WhatsApp Icon

नीट परीक्षा में सफल होकर क्षेत्र का नाम किया रौशन

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित हुई राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में कई छात्र छात्राओं ने बढ़िया प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा के छज्जापुर निवासी मो.ज़ुबैर अफ़ज़ाल की पुत्री ज़ोयना ज़ुबैर, टांडा हयातगंज निवासी अब्दुल कलाम की पुत्री खान शिफा फातिमा व अलनपुर इल्तिफ़ातगंज निवासी आस मोहमद बेग के पुत्र सलमान बेग ने भी नीट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।


टांडा नगर के मोहल्लाह हयातगंज निवासी मो. कलाम उर्फ पप्पू भाई की बेटी खान शिफा फातिमा ने मीठीबाई कॉलेज विले पार्ले मुम्बई से पढ़ाई करने के बाद टीएसपीएच कोचिंग सेंटर मीरारोड मुम्बई से तैयारी कर नीट की परीक्षा में 683 नंबर लेकर क्षेत्र का नाम रौशन किया वहीं टांडा नगर के छज्जापुर निवासी कपड़ा व्यवसायी मो.ज़ुबैर अफ़ज़ाल की बेटी ज़ोयना ज़ुबैर ने डालिम्स से पढ़ाई करने के बाद कोटा राजस्थान से नीट की तैयारी किया और 678 नंबर लाकर टांडा ही नहीं जनपद के नाम रौशन किया। टांडा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह कस्बा जामा मस्जिद निवासी तुफैल अहमद की बेटी रेकान फात्मा ने 671 अंक प्राप्त किया है। रेकान फात्मा ने आदर्श जनता बालिका इंटर कालेज से शिक्षा ग्रहण करने के बाद लखनऊ से कोचिंग किया और नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन किया।

टांडा तहसील व ब्लाक के अलनपुर इल्तिफ़ातगंज निवासी आस मोहम्मद के पुत्र सलमान बेग ने भी मुम्बई के आर्या गुरुकुल इंटरनेशनल कालेज पुणे मुम्बई से पढ़ाई करते हुए पहले ही टर्म में नीट परीक्षा में 671 अंक लेकर क्षेत्र का नाम ऊंचा कर दिया है। सलमान बेग इल्तिफ़ातगंज में संचालित शिफा हास्पिटल के डॉक्टर ताज मोहम्मद का भतीजा है। नीट परीक्षा में सफल हुए छात्र छात्राओं व उनके परिजनों को लगातार बधाइयां मिल रही है।

 

अन्य खबर

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

दरगाह किछौछा में इंसानियत की मिसाल: 300 जरूरतमंदों को कंबल भेंट कर दिया सेवा भाव का संदेश

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.