अम्बेडकरनगर: तहसील व विकास खंड टाण्डा में धड़ल्ले से चल रही नकली यूरिया बनाने की फैक्ट्री का सीओ टाण्डा ने भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया तथा एसडीएम टाण्डा द्वारा फैक्ट्री को सील कर दिया गया जिससे हड़कंप मच गया।
इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के कटरिया गाँव के निकट एक गोदाम में नकली यूरिया बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह ने इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय के साथ अचानक छापेमारी किया जहां नकली यूरिया बनाने का काम जारी था। पुलिस द्वारा चार लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया गया था भारी मात्रा में कैमिकल बरामद किया गया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम टाण्डा डॉ शशि शेखर द्वारा उक्त गोदाम (फैक्ट्री) को सीज कर दिया गया। चर्चा है कि उक्त फैक्ट्री कृषि विभाग के संरक्षण में धड़ल्ले से संचालित हो रही थी। एसडीएम टाण्डा श्री शेखर ने कृषि विभाग को भी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
बताते चलेंकि डीज़ल से चलने वाले वाहनों में यूरिया का इस्तेमाल, वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किया जाता है। यूरिया, नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx) को हानिरहित नाइट्रोजन और पानी में बदल देता है जिसके कारण पर्यावरण संरक्षण में काफी मदद मिलती है।
बहरहाल जनपद में नकली कैमिकल का खेल काफी जोरों पर जारी है और समय रहते अगर कैमिकल के खेल पर काबू नहीं पाया गया तो आम लोगों का जीवन भी खतरे में पड़ सकता है।
टाण्डा सीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी के बाद वाहनों में प्रयोग होने वाली नकली यूरिया बनाने की फैक्ट्री का तो भंडाफोड़ हो गया है लेकिन इस खेल के पीछे जिन सफेदपोश लोगों का हाथ है उन पर कितनी कार्यवाही होगी ये तो समय ही बताएगा।