WhatsApp Icon

मुराद अली के जिला बदर की कार्यवाही पर पुनर्विचार की याचिका लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे AIMIM के प्रदेश सचिव

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रदेश सचिव इरफान पठान के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल में जिलाधिकारी से भेंट कर गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष व एआईएमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष पर हुई जिला बदर की कार्यवाही पर पुनर्विचार कर उसे निरस्त करने एवं जिला बहाली के आदेश पारित करने की मांग किया।
बताते चलेंकि एआईएमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष व गाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट ने स्थानीय पुलिस की अपील पर आगामी 06 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही किया जिससे नाराज़ मुराद अली के समर्थकों ने रविवार को कोरोना कर्फ्यू होने के बावजूद कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था जिसमें स्थानीय दरोगा की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने 12 नामजद व 50 – 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुराद अली पर हुई जिला बदर की कार्यवाही को निरस्त करने की मांग एआईएमआईएम ने भी शुरू कर दिया है। उक्त क्रम में एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव इरफान पठान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से भेंट कर मुराद अली के लिए जिला बहाली के आदेश पारित करने की अपील किया।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!