बलिया-रसड़ा (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से एक तरफ जहां विकास का मार्ग प्रश्स्त होता है वहीं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। रविवार को श्री विष्णु सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागियों को सम्मानित करने के पश्चात आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि रमेश सिंह ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्होंने मुड़ेरा स्थित श्री विष्ण इंटरीमिडिएट कालेज में सम्पन्न हुए इस प्रतियोगिता में शिवम खरवार बैजलपुर को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें साईकिल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया वहीं अंकित पांडेय खिरौली ने द्वितीय स्थान व मनीष वर्मा बस्ती को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि ने उन्हें भी उपहार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान से नवाजा। इसके अतिरिक्त 15 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक मथुरा पीजी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह रिशु सहित मो. इब्रान, लक्ष्मण गोंड, सोनू गुप्ता, संतोष सिंह, मनोज पांडेय आदि की सराहनीय भूमिका रही। 13 नवम्बर को सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था।
मुड़ेरा में श्री विष्णु सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आए शिवम, अंकित व मनीष का हुआ सम्मान


