मुम्बई के प्राचीन ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी को आपसी भाई चारे का संदेश देते हुए 12 रबीउल अव्वल (16 सितंबर) के स्थान पर दो दिन विलम्ब से 18 सितंबर को निकाला गया।
मौलाना सैय्यद वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां की कयादत में भायखल्ला स्थित ऑल इंडिया खिलाफत हाउस से दोहर 3:30 बजे जुलूसे मोहम्मदी पूरी शान व शौकत से निकला जो परंपरागत मार्ग मदनपुरा, नागपाडा, मोहम्मद अली रॉड होते हुए हज हाउस पर रात्रि लगभग 11 बजे पहुंचा। जहां मौलाना सैय्यद वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां द्वारा देश की तरक्की खुशहाली की दुआएं मांगी। जुलूसे मोहम्मदी में लाखों की भीड़ उमड़ी रही और जुलूस का पूरे रास्ते में भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया।