WhatsApp Icon

मुम्बई के ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ा जन सैलाब – चन्द्रशेखर ने किया बड़ा एलान

Sharing Is Caring:

मुम्बई के प्राचीन ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी को आपसी भाई चारे का संदेश देते हुए 12 रबीउल अव्वल (16 सितंबर) के स्थान पर दो दिन विलम्ब से 18 सितंबर को निकाला गया।

मौलाना सैय्यद वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां की कयादत में भायखल्ला स्थित ऑल इंडिया खिलाफत हाउस से दोहर 3:30 बजे जुलूसे मोहम्मदी पूरी शान व शौकत से निकला जो परंपरागत मार्ग मदनपुरा, नागपाडा, मोहम्मद अली रॉड होते हुए हज हाउस पर रात्रि लगभग 11 बजे पहुंचा। जहां मौलाना सैय्यद वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां द्वारा देश की तरक्की खुशहाली की दुआएं मांगी। जुलूसे मोहम्मदी में लाखों की भीड़ उमड़ी रही और जुलूस का पूरे रास्ते में भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। खिलाफत हाउस कमेटी के चेयरमैन सरफ़राज़ आरज़ू की निगरानी में निकला भव्य ऐतिहासिक जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में जहां आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद मौजूद रहे वहीं सांसद मिलिन्द देवड़ा, विधायक अमीन पटेल व यामनी यादव, वारिस पठान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व उलेमा भी मौजूद रहे। उक्त अवसर पर चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहा कि वो पूरी तरह से मुस्लिम समाज के साथ हैं और मुस्लिम समाज पर किसी तरह की नाइंसाफी कदापि नहीं होने देंगे तथा जहां आवश्यकता पड़ेगा वो मुस्लिम समाज के साथ कंधे से कन्धा मिला कर खड़े नजर आएंगे।

अन्य खबर

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

दरगाह किछौछा में इंसानियत की मिसाल: 300 जरूरतमंदों को कंबल भेंट कर दिया सेवा भाव का संदेश

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.