WhatsApp Icon

जनपद के युवाओं को मुंबई में मिला सत्यजीत राय आईकॉन सिनेमा सोशलएक्टिविस्ट अवार्ड

Sharing Is Caring:

दरगाह इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी सैय्यद अजीज अशरफ व उनके सहयोगी सैय्यद हुसैनी अशरफ हुए सम्मानित

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अंबेडकरनगर/मुम्बई: सत्यजीत राय आइकॉन सिनेमा सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड 2024 का कार्यक्रम का आयोजन मुम्बई बड़ी ही धूमधाम से हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के निवासी किछौछा दरगाह इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अजीज अशरफ व सैय्यद हुसैनी अशरफ को सम्मानित किया गया।


सत्यजीत राय आइकॉन सिनेमा सोशलएक्टिविस्ट अवार्ड 2024 में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों मौजूद रही साथ ही महाराष्ट्र सरकार के राज्य मंत्री रामदास आठ वाले व एसीपी मुंबई संजय पाटिल सहित मुंबई की नामचीन हस्तियों का जमावड़ा रहा।
आपको बताते चलें कि इस सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड में उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में स्तिथ किछौछा दरगाह मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद अजीज अशरफ और उनके सहयोगी सैय्यद हुसैनी अशरफ को सोशल एक्टिविस्ट सत्यजीत राय आईकॉन सिनेमा अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया है।यह प्रोग्राम मुम्बई के उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में आयोजित किया गया था।उक्त अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के राज्य मंत्री रामदास आठ वाले ,विधायक प्रताप सर नायक ,हॉलीवुड एक्टर चिराग जानी ,अनुपम खेर ,पारस मदन ,गायक पवन ,संतोष शुक्ला मुंबई एसीपी संजय पाटिल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के निवासी सैय्यद अजीज अशरफ व सैय्यद हुसैनी अशरफ को यह अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर उनके गृह जनपद अम्बेडकर नगर में लोगों ने उनकी जमकर करते हुए हर्ष प्रकट किया। अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर मुख्य रूप से महबूब आलम, मोहम्मद अजीम ,नूर आलम शाह ,सोनू खान ,अली रजा फ़ैज़ी, अरमान शाह, सिराज मियां, शाहिद खान सुफियान सिद्दीकी, सपा नेता निखिल जायसवाल आदि ने बधाइयां दिया।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!