अम्बेडकरनगर: देश के पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 82 वां जन्मोत्सव रविवार को समाजवादी पार्टी व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने काफी धूम धाम से अपने अपने अंदाज में मनाया।
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राम सकल यादव के नेतृत्व में केक काट कर एक दूसरे बधाइयां दी गई जबकि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमाशंकर यादव के नेतृतव में वृद्धा आश्रम में जन्मोत्सव मनाया गया।
आपको बताते चलेंकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव को राजनीतिक गलियारे में नेता जी के नाम से पहचाना जाता है और श्री मुलायम सिंह को समाजवादी पार्टी ही कार्यकर्ताओ द्वारा ही नहीं बल्कि उनके भाई शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी काफी धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने जिलाधिकारी आवास के पास स्थित वृद्धा आश्रम में केक काट एवं फल वितरित कर जन्मोत्सव मनाया। उक्त अवसर ओर प्रदेश महासचिव डॉक्टर एमपी यादव, जिला प्रमुख सचिव राहुल शुक्ला, पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी, महिला सभा की जिलाध्यक्ष तारावती, प्रेम निषाद, धर्मेंद्र यादव, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मुख्य रूप से जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, पूर्व एमएलसी अजय कुमार वर्मा उर्फ विशाल वर्मा, पूर्व मंत्री राम मूर्ती वर्मा, जलालपुर विधायक सुभाष रॉय, पूर्व सांसद त्रिभवन दत्त, महंत चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, अजीत यादव, भीम प्रसाद सोनकर, प्रतिमा यादव, जगदीश राजभर, आंनद वर्मा, संदीप यादव, पूर्व विधायक स्वर्गीय हाजी अजीमुलहक के पुत्र मुसाब अजीम, मोहम्मद सईम, सैय्यद कसीम अशरफ आदि मौजूद रहे।
सपा व प्रसपा ने अपने अपने अंदाज में मनाया नेता जी का 82 वां जन्मोत्सव


