अम्बेडकरनगर: महामाया मेडिकल कालेज टाण्डा में नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन के द्वारा मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग का इंस्पेक्शन हुआ जिसके क्रम में उम्मीद है कि प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव के संकल्प के अनुसार जल्द ही तीन वर्षीय डीएनबी डिग्री के पाठयक्रम की शुरुआत हो जायेगी जिसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के समस्त क्लिनिकल विभागों में पोस्ट ग्रेजुएट पाठयक्रम उपलब्ध हो जाएगा।
यह उपलब्धि मेडिकल कॉलेज के साथ साथ जिला अम्बेडकर नगर के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगी और साथ ही प्रधानचार्य श्री मुकेश के द्वारा यह कहावत चरितार्थ होगी कि “कौन कहता है की आसमा में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों”।बहरहाल महामाया मेडिकल कालेज टाण्डा नित नई ऊंचाइयों को छूने में लगा हुआ है और बहुत जल्द पीजी पाठ्क्रम की शुरुआत किये जाने की तैयारियां अंतिम चरण में है।




