अम्बेडकरनगर/गोसाईगंज: खेतों में पराली ना जलाने का आह्वान करते हुए वायु प्रदूषण को संतुलित करने के उद्देहय स3 सांसद ऋतेश पांडेय द्वारा गत वर्षों की तरह पुनः 07 नवम्बर से 19 नवम्बर के बीच विधान सभा वार “क्लीन एयर ग्रीन एयर सांसद मैराथन” का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व निर्धारित तारीखों का अनुसार बुधवार की सुबह संसदीय क्षेत्र गोसाईगंज में भी सांसद दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र के प्रसिद्ध रामबली इंटर कालेज से 05 किमी की मैराथन प्रातः 06 बजे से शुरू हुई।
भारी संख्या पहुंचे छात्र छत्राओं ने मैराथन में भाग लिया। प्रतिभागियों का पूरे रास्ते मे पुष्पवर्षा व ढोल नगाड़ों से स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया। अयोध्या – अम्बेडकर नगर मुख्य मार्ग पर आयोजित सांसद मैराथन टनडौली (बलरामपुर) में स्थित बलराम मौर्य के आवास के पास समाप्त हुई जहां सांसद ऋतेश पांडेय ने स्वयं प्रतिभागियों के पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट व सर्टिफिकेट भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया। गोसाईगंज में आयोजित दौड़ में बालक वर्ग के विशाल कुमार, अश्वनी यादव व मोनू यादव व बालिका वर्ग में इशिपाल, शांति वर्मा व आंशिक वर्मा ने क्रमवार प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार जीता। इसके अतिरिक्त दोनों वर्ग के 17 – 17 अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।