मुम्बई: हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मौलाना सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी के सज्जादानशीन व वरिष्ठ समाजसेवी हजरत मौलाना सैय्यद मोईन अशरफ़ किछौछवी उर्फ मोइन मियां के नेतृत्व में उलेमाओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भेंट कर इस्लाम धर्म के अंतिम संदेष्टा हज़रत मोहम्मद सल्ल. के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मोहम्मद, द मैसेंजर ऑफ गॉड’ को पूरे भारत में प्रतिबंधित करने की मांग किया है। उक्त प्रतिनिधि मंडल में मौलाना मोइन मियां के साथ मौलाना सईद नूरी, प्रकाश अम्बेडकर, संजय रावत आदि शामिल रहे।
आपको बताते चलेंकि माजिद मजीदी के निर्देशन में डिजिटल प्लेटफार्म पर आगामी 21 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म ‘मोहम्मद, द मैसेंजर ऑफ गॉड’ को मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के कारण महाराष्ट्र सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में प्रतिबंधित कर दिया है तथा प्रतिनिधि मंडल को अश्वसम देते हुए कहा कि देश के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी से उक्त प्रकरण पर वार्ता कर शीघ्र पूरे भारत में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म को प्रतिबंधित कराएंगे। देश की प्रसिद्ध धार्मिक रज़ा एकेडमी ने भी पत्राचार कर मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले फ़िल्म को प्रतिबंधित करने की मांग किया है।