अम्बेडकरनगर: विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय, कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद व जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट परिसर से जन सामान्य को त्वरित एवं बेहतर चिकित्सकीय सुविधा सुगमता से उपलब्ध कराने सुनिश्चित करने हेतु 35 एम्बुलेंसों (108, 102 एवं एएलएस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री हरिओम ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार जन सामान्य को सुगमता से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने तथा किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार मुहैया कराने के दृष्टिगत आज 35 नई एंबुलेंस को जनसामान्य की सेवा हेतु रवाना किया गया इससे स्वास्थ्य सेवाएं सुगम होगी तथा जरूरतमंदों को त्वरित रूप से एंबुलेंस सेवाएं प्राप्त होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने बताया कि जनपद में शासन की मंशानुसार जन सामान्य को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जनपद में कुल 52 एम्बुलेंस संचालित है जिसमें से 35 एंबुलेंस जिनके संचालन की समयावधि पूरी हो चुकी थी, उनके स्थान पर 35 नई एंबुलेंसो रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शैवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम सहित अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।