WhatsApp Icon

MLC चुनाव में डॉक्टर हरिओम पाण्डेय व हीरालाल यादव के बीच दिखेगी सीधी टक्कर

Sharing Is Caring:

फैज़ाबाद / अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब राजनीतिक दलों की नजर विधान परिषद यानी एमएलसी चुनाव पर है जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई। फैज़ाबाद स्थानीय प्राधिकरण के लिए आगमी 09 अप्रैल को प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे के बीच मतदान होना है। फैज़ाबाद स्थानीय प्राधिकरण (एमएलसी) के लिए समाजवादी पार्टी ने जहां मौजूद एमएलसी हीरालाल यादव पर विश्वास प्रकट लिया है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद डॉक्टर हरिओम पाण्डेय को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

फैज़ाबाद स्थानीय प्राधिकरण चुनाव में सपा व भाजपा ने अपना अपना प्रत्याशी अम्बेडकरनगर का ही बना कर एमएलसी सीट पर काबिज़ होने की जुगत लगा रहे हैं। भाजपा द्वारा पूर्व सांसद डॉक्टर हरिओम पांडेय को प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी का माहौल देखा गया और लोगों ने बधाइयां देने का सिलसिला शुरू कर दिया।

बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम ने बताया कि उनकी पार्टी द्वारा एमएलसी प्रत्याशी नहीं उतारा जाएगा जिससे अब स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के पूर्व सांसद डॉक्टर हरिओम पांडेय व सपा के मौजूदा एमएलसी हीरालाल यादव के बीच सीधी टक्कर होगी।
सपा व भाजपा के द्वारा प्रत्याशियों के एलान के बाद अम्बेडकर नगर में खुशी का माहौल है क्योंकि दोनों पार्टियों ने फैज़ाबाद सीट से अम्बेडकरनगर के रहने वाले को ही अपना प्रत्याशी बनाया है। एक तरफ जहां हीरालाल यादव को बधाइयां मिल रही हैं वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर हरिओम पांडेय को भी बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।

विधान सभा चुनाव में अम्बेडकरनगर जनपद की पांचों सीटों पर कब्जा करने वाली सपा जहां पुनः एमएलसी पर कब्जा करने की जुगत भिड़ा रही है वहीं भाजपा भी एमएलसी सीट पर काबिज होने के लिए सभी राजनीतिक समीकरण साधने में जुटी हुई है।
भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी की 36 सीटों का एलान किया है जिनकी सूची नीचे दी जा रही है।
हरदोई स्थानीय प्राधिकरण — डॉ. अशोक अग्रवाल
झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्राधिकरण — रमा निरंजन
आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकरण — प्रांशु दत्त द्विवेदी
आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकरण — विजय शिवहरे
खीरी स्थानीय प्राधिकरण — अनूप गुप्ता
मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकरण — धर्मेंद्र भारद्वाज
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर — वंदना मुदित वर्मा
सीतापुर स्थानीय प्राधिकरण — पवन सिंह चौहान
लखनऊ-उन्नाव स्थानीय प्राधिकरण — रामचंद्र प्रधान
गोंडा स्थानीय प्राधिकरण — अवधेश सिंह मंजू
फैजाबाद स्थानीय प्राधिकरण — हरिओम पाण्डेय
गोरखपुर-महाराजगंज स्थानीय प्राधिकरण — सीपी चंद
रायबरेली स्थानीय प्राधिकरण — दिनेश प्रताप सिंह
प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकरण — हरिप्रताप सिंह
बाराबंकी स्थानीय प्रधाकिरण — अंगद कुमार सिंह
बहराइच स्थानीय प्राधिकरण — डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी
देवरिया स्थानीय प्राधिकरण — रतनपाल सिंह
आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकरण — अरुण कुमार यादव
गाजीपुर स्थानीय प्राधिकरण — चंचल सिंह
इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकरण — केपी श्रीवास्तव
बांदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकरण — जितेंद्र सिंहसेंगर
मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण — ओमप्रकाश सिंह
मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकर — आशीष यादव आशु
बलिया — रविशंकर सिंह पप्पू
अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह
बुलंदशहर — नरेंद्र भाटी को भाजपा ने मैदान में उतारा है।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.