अम्बेडकरनगर: मिट्टी खनन माफियाओं के हौसला काफी बुलन्द है, रात के अंधेरे में जेसीबी के सहारे धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है और खनन विभाग मूक दशक बना हुआ है। मिट्टी माफियाओं पर स्थानीय पुलिस भी शिकंजा कसने ने विफल है हालांकि मिट्टी खनन माफियाओं के दावा है कि क्षेत्रीय पुलिस से उनका गहरा संबंध है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगंज थानाक्षेत्र के खासपुर, माधवपुर आदि गाँव में रात के अंधेरे में जेसीबी के सहारे बड़े पैमाने पर मिट्टी की अवैध खुदाई की जा रही है जिसकी टाण्डा नगर में मंहगे दामों में बिक्री की जा रही है। बड़े स्तर पर होने वाली मिट्टी की खुदाई के सम्बंध में खनन विभाग को जानकारी तक ही नहीं है जबकि अवैध ढंग से मिट्टी खनन कर बिक्री करने वालों का दावा है कि स्थानीय पुलिस से उनका गहरा संबंध है।
बताते चलेंकि किसानों को अपनी जरूरत के अनुसार अपने खेतों से लिमिटेड मिट्टी निकालने की अनुमति मिलने का फायदा उठाते हुए मिट्टी खनन माफिया काफी सक्रियता से मिट्टियों की जेसीबी से गहरी खुदाई कर मंहगे दामों में खुलेआम बिक्री करने लगे हैं। मिट्टी खनन कर बिक्री करने की स्थानीय पुलिस को पूरी खबर है लेकिन खनन माफियाओं से व्यापारिक सम्बन्ध निभाते हुए पूरी तरह से खामोश नज़र आ रहे हैं।
बहरहाल रात के अंधेरे में जेसीबी के सहारे खुलेआम मिट्टियों की खुदाई कर बिक्री की जा रही है लेकिन मिट्टी खनन माफियाओं की सेटिंग के आगे स्थानीय पुलिस व खनन विभाग नमस्तक नज़र आ रहा है जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।