बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) पवित्र मेंथे फेयर ओर्गनाइज के सीएमडी निहाल सिंह ने शिक्षको को सम्मानित किया। शिक्षक काफी समय से अपनी सेवा समाज मे दे रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने शिक्षको को सम्मानित करने का कार्यक्रम अपने कंपनी के माध्यम से रखा जिसे उन्होंने क्षेत्र के सभी स्कूलों के टीचरों को सम्मानित किया और बताया कि इस साल हम लोग एक हजार शिक्षको को सम्मानित करंगे।
पवित्र मेंथे फेयर ओर्गनाइज के सीएमडी निहाल सिंह ने किया शिक्षकों को सम्मानित


