अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: जावेद सिद्दीकी बसखारी) बसखारी पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ लूट सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
अदालत के आदेश पर दर्ज मुकदमा संख्या 107/25 पर बीएनएस की धारा 311, 352 व 351(3) के तहत अनंतलाल, लाल बहादुर, बिंदेश्वरी पुत्रगण विश्वनाथ एवं संदीप व राहुल पुत्रगण अन्नतलाल समस्त निवासीगण बसखारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बसखारी बाजार के पश्चिमी चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक मुक़दमा वादी अशोक कुमार के अनुसार 05 जनवरी 2025 की शाम के लगभग 08 बजे मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर विपक्षीगणों ने दुकान में रखा 30 हजार नगद, 50 हजार का सामान सहित लैपटॉप निकाल ही रहे थे कि मेडिकल स्टोर के संचालक अशोक कुमार दुकान में सोने के लिए पहुंच गया और विपक्षियों को मना करने पर उनके ऊपर जानलेवा हमला करते हुए आरोपियों ने अशोक कुमार चोटिल कर दिया और सामान लेकर जाते हुए जान से मारने की धमकी दी । शिकायती पत्र बसखारी थाने में देने तत्कालीन थानाध्यक्ष ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया, जिसके बाद पीड़ित अशोक कुमार ने इंसाफ के लिए न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया अंततः न्यायालय से आदेश होने पर बसखारी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।