गोशाईगंज अयोध्या। जिला पंचायत चुनाव में नाम वापसी के साथ ही चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है और लोग मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में करने के लिए जोर आजमाईश तेज कर दिया है इसी कड़ी में युवा समाजसेवी सोनू पहलवान मया प्रथम से अपनी माता सपा समर्थित उम्मीदवार प्रेमा देवी के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
जिला पंचायत चुनाव के मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में करने के लिए लग गए है इसी कड़ी में युवा समाजसेवी सपा नेता सोनू पहलवान मया प्रथम से सपा समर्थित प्रत्याशी प्रेमा देवी माता सोनू पहलवान के लिए गांव गांव गलियों की खाक छान रहे है इस मौके पर वह ग्राम वासियो से जहाँ विकास का वादा कर रहे है वही समाजवादी पार्टी की सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों का जो विकास हुआ उसको भी बताने का काम कर रहे है साथ ही वह लोगो से कह रहे हैं की मौजूदा सरकार की नीतियों से किसान नौजवान मजदूर बेहाल है इनको कोई पूछने वाला नही है केन्द्र सरकार ने किसानों की आय दूनी करने का वादा किया था लेकिन उनकी आय दूनी होना तो दूर की बात है वह पहले से आधी हो गई है साथ ही वह सपा सरकार में किसानों के मुफ्त सिचाई और मुफ्त बिजली जैसी उपलब्धियों को गांव की जनता के बीच गिनाकर वोट की अपील कर रहे है इस मौके पर उनके साथ सैय्यद फैजान अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख भूपेन्द्र सिंह बबलू , सैय्यद अफ़ग़न , नीरज सिंह , मानू सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे