बलिया (रिपोर्ट-अखिलेश सैनी) रसड़ा आदर्श नगर पालिका परिषद के चुनाव हेतु आरक्षण की सूची जारी होते ही अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपनी तरह रिझाने के लिए डोर टू डोर दौड़ लगाकर माहौल बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है।
रसड़ा पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं वर्तमान में कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी का कारवां इन दिनों सभी 25 वार्डों में दिखाई पड़ रहा है। आलम यह है कि वशिष्ठ नारायण सोनी द्वारा विगत वर्षों में कराये गए विकास कार्यों की दुहाई देकर और बेहतर स्थिति लाने का भरोसा दिलाया जा रहा है वहीं कुछ प्रत्याशियों द्वारा समाज सेवा के बल पर अपने पक्ष में माहौल तैयार किया जा रहा है। चुनाव की तिथि भले ही घोषित न हो सकी है किंतु रसड़ा में इन दिनों मौहाल पुरा गरम होता दिख रहा है। उंट किस करवट बैठेगा यह तो वक्त ही बतायेगा किंतु मुख्य रूप से देखा जाय तो विकास बनाम समाज सेवा की लड़ाई शुरू हो चुकी है और इस लड़ाई में कौन किसको मात देता है यह तो वक्त ही तय करेगा।नगरीय मतदाताओं को रिझाने का भावी प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है हर सम्भव प्रयास
