बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव निवासी तथा मुंगफली बेचकर अपने परिवार की जीवन यापन करने वाले अजीमुद्दीन अंसारी पुत्र सुलेमान अपनी पत्नी संग 14 दिन पूर्व चोरी हुए अपने 3 वर्षीय मासूम पुत्र शाहिद के बरामदगी के लिए दर-दर भटक रहे हैं किंतु चितबड़ा गांव थाने की पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर दम्पति ने पुलिस अधीक्षक बलिया को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगायी है। एसपी को दिये गए पत्रक में अजीमुद्दीन अंसारी ने कहा है कि जब वह 13 दिसम्बर 2022 को चितबड़ा गांव थाना के रेलवे स्टेशन पर मुंगफली बेचकर पत्नी व तीन वर्षीय मासूद शाहिद के साथ रात्रि में रेलवे स्टेशन पर ही सो रहा था कि इस बीच अंधेरे का फायदा उठाते हुए लालगंज सेमरी बांध (बैरिया) एक किन्नर द्वारा मेरे मासूम पुत्र को चुरा लिया गया और उसके द्वारा गांव में ही एक व्यक्ति को बेच दिया गया है। मासूम को किसने चुराया और अब वह कहां और किसके पास है इसकी समुचित जानकरी पुलिस को देने के बाद भी पुलिस हमारी मदद नहीं कर रही है जिससे दम्पति को न्याय मिलने की उम्मीद कमजोर होती चली जा रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पुत्र की बरामदगी के लिए न्याय की गुहार लगायी है।