दिल्ली-लखनऊ/अम्बेडकरनगर: ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछोछवी ने आज दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित एक समारोह में सैय्यद मक़सूद अशरफ उर्फ अरशद मियाँ को बोर्ड यूथ विंग अध्यक्ष नियुक्त किया।
सैय्यद मक़सूद अशरफ ने कहा कि ऑल इंडिया ऊलमा व मशाईख बोर्ड मोहब्बत के पैग़ाम को आम करने वाला संगठन है और इसका मिशन सभी को साथ ले कर आगे बढ़ना है, सैय्यद मक़सूद अशरफ को देश के कोने कोने से मुबारकबाद पेश की गईं और स्वागत किया गया।
उन्होंने ने बताया कि उलमा मशाईख बोर्ड सूफी विचारधारा को बढ़ावा देने वाला संगठन है, बोर्ड की भारतवर्ष में कई शाखाएँ हैं जो सूफी संतों के पैग़ाम को बढ़ावा देने एंव अल्लाह, पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा के बताए हुए रास्ते पर अमल करते हैं, उन्होंने बोर्ड यूथ विंग को अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस दौरान बोर्ड यूथ विंग के महासचिव मौलाना अब्दुल मोईद अजहरी, कार्यालय सचिव मोहम्मद हुसैन शेरानी, कैम्पस कोऑर्डिनेटर मौलाना अजीम अशरफ, वसी अशरफ व अन्य सदस्य मौजूद रहे I





