अम्बेडकरनगर: हदबरारी के पश्चात खेत से मलबा हटाकर काबिज होने का प्रयास करने तथा दूसरा पक्ष ट्यूबल की दीवार गिरने का आरोप लगाते हुए दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई जिसमें दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल हो गये। उक्त मामले में दोनों पक्षों द्वारा पुलिस को शिकायती देकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मामला जलालपुर कोतवाली अंतर्गत नसोपुर गांव का है जहां दो पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था। उक्त संबंध में राजस्व विभाग द्वारा हद बरारी कर पत्थर नसब की कार्रवाई भी की गई थी। बीते शनिवार की सुबह लगभग 07 बजे उक्त विवादित स्थल से हटाने के दौरान ही दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया जो बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। प्राप्त सूचना के अनुसार एक पक्ष से हनुमान सिंह, भगवान सिंह, राम सिंह व जयसिंह द्वारा जेसीबी द्वारा खेत में पड़े मलबे को हटवाया जा रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष से पहुंचे शिवचरन व राम अचल, तथा शिवचरन की पत्नी प्रेमशीला व पुत्री फ्रूटी द्वारा अपने खेत में निर्मित ट्यूबवेल के हौज को तोड़ने का आरोप लगाते हुये विरोध किया गया। इस दौरान विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य लोगों द्वारा मौके पर पहुंच बीच बचाव किया गया। बाद में दोनों पक्षों द्वारा थाने पहुंचकर तहरीर दी गई जिसमें हनुमान सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया जबकि शिवचरन की तहरीर पर एससी एसटी एक्ट के के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।