WhatsApp Icon

मरघट की जगह पर दबंग ने कराया बैनामा ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Sharing Is Caring:

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा में दबंगों द्वारा मरघट की जमीन पर दबंगों द्वारा दलित की भूमि पर कब्जा किये जाने का आरोप लगया है। कस्बा निवासी लालाराम पुत्र सुन्दर जाटव से धोखे से मरघट की जगह पर सोवरन सिंह पुत्र रामलड़ैते कठेरिया निवासी पहाड़पुर जिला एटा ने मरघट की जगह की गाटा संख्या 2024 क का एक चौथाई भाग नाम करबा लिया।जिसमें दबंग किस्म के अजय पाल यादव पुत्र अतर सिंह निवासी दलपतिपुर व जितेंद्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पहाड़पुर जिला एटा,सन्तोष सिंह सरनाम सिंह पहाड़पुर एटा कब्जा करने के फिराक में है जबकि मरघट की जगह में पहले से ही जाटव समाज के कई लोगों की मठिया बनी हुई है। इसके विरोध में जाटव समाज के सैकड़ों लोगों ने मरघट की जगह पर विरोध प्रदेशन किया।उपजिलाधिकारी भोंगाँव से दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।विरोध करने बालों में राजू ,सुभाष चन्द्र,नवासी लाल,सन्तोष कुमार,अशोक कुमार,शोभाराम,सुग्रीव,जबर सिंह,कुंवर सेन,देशराज रामौतार,अनीता देवी,रीता देवी,सुरील वती,नवासी लाल,सर्वेश,लालाराम,सतीशचन्द्र,महावीरसिंह,चन्दावती,राजवती,महेशचंद्र, रामचन्द्र, राजीव,श्यामवीर,देवकी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.