बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक सकलेनी द्वारा कमेटी प्रातः
08 बजे से “लड़की हूं ,लड़ सकती हूं” मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया था।
संज्ञान में आया कि मैराथन दौड़ में काफी बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। मैराथन दौड़ में कोविड नियमों का एवं जिला प्रशासन द्वारा जो अनुमति प्राप्त कराई गई उसका पालन ना करने पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अशफाक सकलेनी पर एफ आई आर दर्ज कराई गई।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि छात्राएं किन स्कूलों /कॉलेजों से आई थी और शिक्षण के समय पर छात्राओं द्वारा एक राजनीतिक दल के आवाहन पर मैराथन दौड़ में बिना किसी अनुमति के कैसे हिस्सा लिया गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों को चिन्हित करे जहां की छात्राओं ने बिना किसी शासनादेश के उक्त मैराथन में शैक्षणिक कार्य के समय भाग लिया। साथ ही चिन्हित कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही भी करें।